Sunday, October 9, 2011

अवाम की किस्मत आजमाते है

तस्वीरों में परिंदे कितने खुश नज़र आते है
क्या सच्चाई में वो भी हँसते या रुलाते है

क्या छुपा है किसी की नीयत के पीछे
हमे मतलब क्या हम तो सच दिखाते है

है गुमान  कोई आस नहीं सच के लिए
फिर भी अवाम की किस्मत आजमाते है

बच्चों की रोटी की फिक्र में जो घूमते है
वो कहाँ तन के सच बोल पाते है

ये तो है काम हम से दीवानों का 
कलम से ही सही वो हिम्मत दिखाते है 

अवाम का दर्द जहां पहुँच न पाया
हम उन कानो को हकीकत बताते है ....
 
(इस देश के पत्रकारों को समर्पित )

नरेश 'मधुकर'







No comments:

Post a Comment